अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना : मॉरिसन

0

नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को कहा है कि अगले साल की शुरुआत तक ऑस्ट्रेलिया के लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना है।
मॉरिसन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अगर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल सफल रहा तो साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन की सुविधा दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने फार्मास्यूटिकल कंपनियों के साथ 1.7 बिलियन डॉलर का सप्लाई और प्रोडक्शन एग्रीमेंट साइन किया है। साथ ही आश्वस्त किया गया है कि साल 2021 तक कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा।
एग्रीमेंट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड/ अस्ट्रा जेनेका, यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड/सीएसएल की ओर से 84.8 मिलियन वैक्सीन की डोज ऑस्ट्रेलिया की जनता को उपलब्ध कराई जाएगी जिसका निर्माण पूर्ण तरीके से मेलबर्न में होगा। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी 2021 से यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की 3.8 मिलियन डोज भी जल्द ही मिल सकेंगी। हालांकि मॉरिसन ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह वैक्सीन सफल सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में 26,200 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 750 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही 22,400 से अधिक लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं। विक्टोरिया राज्य जो सबसे अधिक प्रभावित है वहां पर संक्रमण के 19,500 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *