ऑडियो विवाद: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल का इस्तीफा
शिमला, 27 मई (हि.स.)। एक अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में बुधवार को हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेजा। बिंदल इसी साल 18 जनवरी को हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष बने थे। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डाॅक्टर एके गुप्ता के लाखों के लेन-देन वाले आडियो मामले पर उठे विवाद की वजह से राजीव बिंदल ने यह कदम उठाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में बिंदल ने कहा है कि पूर्व स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार कर विजिलेंस ऑडियो सीडी मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण को लेकर भाजपा पर भी उंगलियां उठाई जा रही हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि लेन-देन वाले ऑडियो मामले का भाजपा के साथ कोई ताल्लुक नहीं है। इसे भाजपा से जोड़ना अन्याय है और कोरोना महामारी के दौरान भाजपा द्वारा किए गए समाज सेवा का अपमान है। बिंदल ने कहा है कि नैतिक आधार पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है, ताकि ऑडियो सीडी के कथित भ्रष्टाचार के मामले की बिना किसी राजनीतिक दवाब के निष्पक्ष जांच हो।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल विजिलेंस ने गत 20 मई की रात को तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक डाॅक्टर एके गुप्ता को गिरफ्तार किया था। विजिलेंस ने यह कार्रवाई लेन-देन से जुड़ी एक ऑडियो सीडी के वायरल होनेे के बाद की थी। दरअसल 43 सेकेण्ड के वायरल ऑडियो में तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक डाॅक्टर गुप्ता एक शख्स के साथ बात करते हुए 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि लेन-देन का मामला कोरोना आपदा में पीपीई किट की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। विजिलेंस ने इस मामले में स्वास्थ्य निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अनियिम के सैक्सन 7 व 8 में मुकदमा दर्ज किया है। राज्य सरकार ने डाॅक्टर गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। यह भी आरोप लगे हैं कि वायरल ऑडियो में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक जिस शख्स के साथ लेन-देन की बात कर रहे हैं, वह भाजपा के एक बड़े नेता का करीबी है।
बहरहाल ऑडियो विवाद मामले ने भाजपा की सियासत को गरमा दिया है। राजीव बिंदल ने चार माह पहले ही विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए हिमाचल भाजपा की बागडोर संभाली थी। बिंदल पूर्व की धूमल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं।