ऑडी इंडिया ने भारत में लॉन्च की अपनी एसयूवी क्यू-8, कीमत 1.33 करोड़ रुपये
नई दिल्ली/मुम्बई, 15 जनवरी (हि.स.)। जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी इंडिया ने बुधवार को अपनी नई एसयूवी क्यू-8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.33 करोड़ रुपये (दिल्ली, एक्स शोरुम) है। यह भारत की फ्लैगशिप एसयूवी है, जो कि सिंगल 55 टीएफएसआई क्वाट्रो पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है।
एसयूवी क्यू-8 की लंबाई – 4986एमएम, चौड़ाई – 1995 एमएम, ऊंचाई – 1705 एमएम और व्हीलबेस – 2995 एमएम है। इसके अलावाऑडी क्यू-8 एसयूवी में बीएस-6 इमीशन नॉर्म्स वाला 3.0 लीटर टीएफसीआई इंजन दिया गया है, जो कि 48वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इंजन का पावर आउटपुट 340 पीएस और टॉर्क 500 न्यूटन मीटर है। यह आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। अगर डिजाइन की बात करें, तो एसयूवी में बड़ी ग्रिल मिलेगी, साथ ही एलईडी हेडलैंप, 21 इंच एलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप मिलेगी।
इसके अलावा इस नई एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरोमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 8 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी,360 डिग्री कैमरा,टायर प्रेशर मॉनीटर,लेन डिपार्चर वार्निंग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट एडं रियर पार्किंग सेंसर है।
उल्लेखनीय है कि ऑडी एक जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता है जो लक्जरी वाहनों को डिजाइन, इंजीनियर, उत्पादन, बाजार और वितरित करता है। ऑडी वोक्सवैगन समूह का एक सदस्य है और इसका मुख्यालय इंगोल्स्तद, बावरिया, जर्मनी में हैं। ऑडी-ब्रांडेड वाहनों का उत्पादन दुनिया भर में नौ उत्पादन सुविधाओं में करती है।