पंजशीर में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले

0

काबुल, 07 सितम्बर (हि.स.)। पंजशीर में तालिबान के ठिकानों पर सोमवार देर रात हवाई हमले किए गए।इससे पहले सोमवार को तालिबान ने घोषणा की थी कि पंजशीर पूरी तरह से उनके नियंत्रण में है।

मीडिया रिपोर्ट्स से पता लगा है कि इन हमलों में तालिबान को भारी नुकसान हुआ है। कुछ विदेशी रिपोर्टरों ने पंजशीर के डिप्टी गवर्नर का हवाला देते हुए इलाके में भीषण लड़ाई होने का दावा किया है।

तालिबान की ओर से दावा किया गया है कि अब युद्ध खत्म हो गया है लेकिन अहमद मसूद के नेतृत्व में पंजशीर से लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि वह अखिरी दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हमले ताजिकिस्तान ने कराए हैं, क्योकि अहमद मसूद के इन दिनों ताजिकिस्तान में होने का दावा किया गया है। ताजिकिस्तान समय-समय पर नॉर्दर्न एलायंस तथा तालिबान विरोधी अन्य गुटों का साथ देता रहा है।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को तालिबान ने राजधानी काबुल पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया था। केवल पंजशीर ही ऐसा प्रांत रह गया था, जहां पर तालिबान का कब्जा नहीं था लेकिन अब पंजशीर के आठ जिलों पर पूरी तरह से तालिबान ने कब्जा कर लिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *