इकबाल अंसारी पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.)। अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस पर जरूरी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच को बताया कि मोहम्मद हासिम के बेटे और पक्षकार इकबाल अंसारी पर एक शूटर ने हमला किया है। अंसारी को पुलिस ने हमलावर से बचाया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि इस हमले की जांच कराए जाने की जरूरत है या नहीं, लेकिन इस घटना पर कोर्ट की सामान्य टिप्पणी भी मायने रखती है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम इसे देखेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे।
एक शूटर ने कल यानि 3 सितंबर को इकबाल अंसारी के घर में घुसकर हमला किया और अयोध्या मामले में दावा वापस लेने के लिए धमकाया था।