नेपाल की जमीन पर चीन के अतिक्रमण का विरोध, काठमांडू में प्रदर्शन

0

काठमांडू, 28 सितम्बर (हि.स.)। नेपाल की जमीन पर चीन के कब्जे के विरोध में मंगलवार को काठमांडू में नेपाल डेमोक्रेटिक यूथ एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। नेपाली मीडिया की रिपोर्ट से पता लगा है कि हुमला जिले की कुछ भूमि पर चीन ने अतिक्रमण करके बाउंड्री वाल्स का निर्माण किया है।

दरअसल नेपाल के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में जांच करने के लिए अगस्त में 6 सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस पैनल ने रविवार को गृह मंत्री बालकृष्ण खाद को एक रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में नेपाली जमीन पर चीन के कब्जे की पुष्टि की गई है। इसी के बाद नेपाल डेमोक्रेटिक यूथ एसोसिएशन से संबद्ध नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काठमांडू के मैथीगर में प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी नेपाली मीडिया ने इसी तरह का मुद्दा उठाया था लेकिन नेपाल के विदेश मंत्रालय और काठमांडू स्थित चीनी दूतावास ने सीमा पर किसी भी प्रकार का विवाद होने से इनकार किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *