कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एटलेटिको मैड्रिड अपने खिलाड़ियों की सैलरी में करेगा 70% कटौती..

0

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के चलते सभी प्रतियोगिताओं के रद्द होने के चलते फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड का कहना है कि वह अपने स्टाफ के साथ अपने वेतन को 70% तक कम करने पर पहुंच गया है। एटलेटिको ने गुरुवार को इस समझौते की घोषणा की और कहा कि वह अस्थाई रूप से क्लब के कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर रहा है।
इससे पहले एटलेटिको ने कहा था कि इस तरह के कठोर कदम उठाने की जरूरत है। मगर अभी तक उन्होंने विवरण प्रकट नहीं किया है। स्पेनिश कानून के तहत एक नौकरी के निलंबन से एक कंपनी को श्रमिकों की लागत को कम करने की अनुमति मिलती है, जबकि इनसे यह भी गारंटी मिलती है कि स्थिति में सुधार होने पर वे अपने पद पर वापस लौट आएंगे।
एटलेटिको ने कहा कि खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से बचा कुछ पैसा उसके अन्य कर्मचारियों को दिया जाएगा। स्पेन के ही एक और क्लब बार्सिलोना ने हाल ही में घोषणा की कि वह भी अपने खिलाड़ियों के साथ ऐसा कर चुका है। दोनों ही क्लबों का मानना है कि प्रतियोगिताओं के रुकने के चलते उन्हें फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिसके चलते इस तरह के उपाय काम में लाना जरूरी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *