एटीएफ की कीमत 7.48 फीसदी बढ़कर 41992.81 रुपये प्रति किलो लीटर

0

नई दिल्‍ली, 01 जुलाई (हि.स.)। तेल विपणन कंपनियों ने महीने की शुरुआत में ही महंगाई का डबल झटका दिया है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में बुधवार को 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के अनुसार एटीएफ की कीमत 7.48 फीसदी और  2,922.94 रुपये बढ़कर 41,992.81 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है। बता दें कि एटीएफ की कीमत में एक महीने में ये तीसरी वृद्धि है। इससे पहले एक जून को एटीएफ की की कीमत में 56.6 फीसदी (12,126.75 रुपये प्रति किलो लीटर) की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि 16 जून को 16.3 फीसदी (5,494.5 रुपये प्रति किलो लीटर) की बढ़ोतरी की गई थी।

उल्‍लेखनी है कि कोविड-19 की महामारी और लंबे समय तक रहे देशव्‍यापी लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2.0 की एक जुलाई से हो रही शुरुआत के साथ एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हवाई सफर महंगा होने की आशंका बढ़ गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *