हि.प्र में बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग बन्द

0

कुल्लू, 26 नवम्बर (हि.स.)। लाहौल व कुल्लू घाटी में हो रही बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्रशासन द्वारा बर्फबारी के मद्देनजर अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द कर दिया गया है। इस समय लोग घरों से बाहर निकलने का परहेज कर रहे हैं। ऊंची चोटियां बर्फ से लद गई हैं।
बीते चार दिनों से लाहौल व कुल्लू में बर्फबारी का दौर चल रहा है। धुंधी, रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा व कुंजम दर्रा में अनुमानित पांच फुट से भी अधिक बर्फबारी हो चुकी है। पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग वेली, मढ़ी, पलचान, गुलाबा में अढ़ाई फुट के करीब हिमपात हुआ है। मनाली शहर में भी करीब तीन इंच बर्फबारी हुई है। जलोड़ी जोत में भी भारी बर्फबारी हुई है जिस कारण मार्ग अवरुद्ध है व वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी गई है।
बर्फबारी का दौर लगघाटी, मणिकर्ण में भी जारी है। खीरगंगा में चार फुट के करीब बर्फबारी हुई है। कुल्लू की ऊंची चोटियों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *