हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं अटल जी : गिरिराज सिंह

0

बेगूसराय, 16 अगस्त (हि.स.)। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को कृतज्ञ देशवासी श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं। सुबह से ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी रचनाओं के माध्यम से लोग उन्हें  याद कर रहे हैं। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अटल जी को नमन करते हुए कहा कि भारतरत्न, कुशल राजनीतिक और जनसंघ के संस्थापकों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। 1957 में जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में पहली बार लोकसभा पहुंचने वाले वाजपेयी जी भाजपा के पहले अध्यक्ष थे। करीब पांच दशक तक सक्रिय और शुचिता की राजनीतिक कर नौ बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए। मोराजी देसाई की सरकार में विदेश मंत्री रहे वाजपेयी जी भाजपा की स्थापना तक जनसंघ संसदीय दल के नेता रहे। इनके प्रधानमंत्रित्व  काल में भारत ने करगिल जीता, पोखरण परीक्षण कर दुनिया को चौंकाया। स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना से पूरे देश को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। पद्मविभूषण और भारत रत्न से सम्मानित अटल जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद समेत कई अन्य सम्मान से विभूषित किया गया। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के पन्नों पर इनका नाम स्वर्णाक्षर में दर्ज हो गया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी नेे कहा कि छात्र जीवन सेे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेे जुड़ने वाले, हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके अटल बिहारी वाजपेयी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संरक्षण में राजनीतिक का पाठ पढ़ा था। उनकेे मंत्री और प्रधानमंत्री काल में भारत ने जो प्रगति के नए इतिहास रचे, जो विकास की जो लंबी रेखा खींची वह काभी छोटी नहीं हो सकती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *