सुनील राठी के काफिले पर हमले की सूचना से हड़कंप

0

काफिले में घुस गयीं थीं गाड़ियां, चेकिंग में निकले राठी के समर्थक



बागपत 01 जून (हि.स.)। मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपित सुनील राठी को सात घंटे की पैरोल पर अपने घर पर आते वक्त उस समय हड़कंप मच गया, जब उसके सुरक्षा घेरे के बीच में कई गाड़ियां घुस गयीं। सुरक्षा घेरे में लगे पुलिसकर्मियों के इससे हाथ-पांंव फूल गये। उन्होंने तुरंत बागपत पुलिस को इसकी सूचना दी। जब उन गाड़ियों को रोकाकर तफ्तीश हुई तो पता चला कि सुनील राठी के ही समर्थक हैं। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांंस ली। इस बीच यह अफवाह तेजी से फैल गयी कि सुनील राठी पर हमला हो गया।
शनिवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक के लिए कुख्यात बदमाश सुनील राठी को अपने घर टिकरी में पूजा में शामिल होने के लिए पैरोल मिली थी। वह सुरक्षा घेरा में अपने घर जा रहा था। बागपत पहुंचने पर बीच रास्ते में उसके काफिले में कई गाड़ियां आकर घुस गयीं, जिससे सुरक्षा घेरे में लगे पुलिस​कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना बागपत कंट्रोल रूम को कर दी। इससे पुलिस महकमे के अधिकारी भी सकते में आ गये।
इसके बाद काफिले में घुसी गाड़ियों की टयोडी गांव के पास तलाशी ली गयी तो गाड़ी में सुनील राठी के ही समर्थक निकले। सुनील राठी ने जब इसकी पुष्टि की तो पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमले जैसी कोई बात नहीं थी। कुछ गाड़ियां सुनील राठी के काफिले में घुस गयी थी, जिसके कारण गलतफहमी हो गयी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *