सीमा समस्या के समाधान के लिए असम-मेघालय के मुख्यमंत्रियों की बैठक आरंभ

0

गुवाहाटी, 06 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी में शुक्रवार को असम-मेघालय सीमा समस्या को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही मंत्रिमंडल सहयोगी और शीर्ष पदाधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गयी है। बैठक का उद्देश्य दोनों राज्यों के सीमा समस्या का समाधान करना है।

पिछले दिनों मेघालय की राजधानी शिलांग में भी इसी तरह की एक बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक के बाद अगली चर्चा गुवाहाटी में आयोजित करने का निर्णय हुआ था। उसी कड़ी में आज गुवाहाटी के दिसपुर स्थित असम प्रशासनिक पदाधिकारी महाविद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी है।

बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य मंत्री व शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। असम की ओर से बैठक में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास, कृषि, बागवानी, सीमा सुरक्षा एवं विकास आदि विभाग के मंत्री अतुल बोरा, हथकरघा और कपड़ा, मृदा संरक्षण, मैदानी जनजातियों और पिछड़ा वर्ग कल्याण (केवल बीटीसी) आदि विभागों के मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म, परिवहन, उद्योग और वाणिज्य, कौशल रोजगार और उद्यमिता आदि विभागों के मंत्री चंद्र मोहन पटवरी, मुख्य सचिव (असम) जिष्णु बरुवा, प्रमुख सचिव असम सरकार, गृह एवं राजनीतिक विभाग नीरज वर्मा, सीमा सुरक्षा और विकास विभाग के आयुक्त और सरकार के सचिव जीडी त्रिपाठी, उपायुक्त कामरूप (मेट्रो) जिला बिश्वजीत पेगु, उपायुक्त कामरूप (ग्रामीण) जिला कैलाश कार्तिक, उपायुक्त कछार जिला कीर्ति जल्ली शामिल हैं।

मेघालय की ओर से बैठक में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण (सड़क) आदि विभाग के मंत्री प्रेस्टॉन तिनसोंग, शहरी मामलों आदि विभाग के मंत्री स्नियाभलंग धर, गृह (पुलिस) आदि विभाग के मंत्री लखमेन रिंबुई, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन आदि विभागों की मंत्री किरमेन शिला, कृषि आदि विभाग के मंत्री बंटेयडोर लिंगदोह, सामुदायिक और ग्रामीण विकास आदि विभाग के मंत्री हैमलेटसोन डोहलिंग, जल संसाधन आदि विभाग के मंत्री ब्रोल्डिंग नोंगसिएज, पीएचई आदि विभाग के मंत्री रेनिक्टोन लिंगदोह तोंगखार, लोक निर्माण (भवन) आदि विभाग के मंत्री दशखियत लामारे, पशुपालन और पशु चिकित्सा आदि विभाग के मंत्री सनबोर शुलाई, मुख्य सचिव एमएस राव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह (राजनीतिक) विभाग आरवी सुचियांग, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व एवं डीएम विभाग आर लिंगदोह, सचिव, गृह (राजनीतिक) विभाग सिरिल वीडी डेंइगदोह, रिभोई जिला की उपायुक्त आर कुर्बाह, पश्चिमी खासी हिल्स जिला के उपायुक्त टी लिंगवा, पूर्वी जयंतिया हिल्स जिला के उपायुक्त ई खारमलकी, अपर भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशक जे मारविन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने बैठक आरंभ होते ही ट्वीट कर कहा है कि आपसी मित्रता की हमारी भावना को जारी रखते हुए, गत 23 जुलाई को शिलांग में असम और मेघालय के बीच सीमा मुद्दों के समाधान के लिए आयोजित बैठक के बाद फिर से मेघालय के अपने समकक्ष कॉनराड के संगमा के साथ गुवाहाटी में आयोजित बैठक में शामिल हुए हैं।

सीमा समाधान की दिशा में हाल के दिनों में यह सबसे बड़ा विचार-विमर्श है। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद हम असम और मेघालय के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को मजबूत करने और भारत के विकास में योगदान देने का एक साझा एजेंडा लेकर आ सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि असम से सटे लगभग सभी राज्यों के बीच सीमा का विवाद लंबे समय से चल रहा है। सीमा समस्या का समाधान नहीं होने के चलते अक्सर पूर्वोत्तर के राज्यों में विवाद तूल पकड़ लेता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *