नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) ने गुरुवार को देश की सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर सात फीसदी कर दिया है। एडीबी ने भारत सरकार के राजस्व में कमी आने की चिंताओं के बीच अपने वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है।
एडीबी ने एशियन डेवलपमेंट आटलुक 2019 नामक रिपोर्ट में कहा है कि 2019 यानी (वित्त वर्ष 2019-20) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी और 2020 यानी (वित्त वर्ष 2020-21) में 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है, जो कि अप्रैल में एडीबी द्वारा जताए गए अनुमान की तुलना में मामूली कम है। रिपोर्ट में एडीबी ने कहा है कि वर्ष 2018 में सरकार को आने वाले राजस्व में कमी की वजह से वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया गया है। वहीं, दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने कहा कि यहां 2019 में वृद्धि दर (ग्रोथ रेट) 6.6 फीसदी और 2020 में वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है।