आसिया बीबी ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया जेल में रहने का दर्द

0

ईशनिंदा के आरोप में साल 2010 में आसिया बीबी को पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में 2018 में उन्हें बरी कर दिया गया।



पैरिस, 30 जनवरी (हि.स.)। ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान की जेल में सजा काट चुकी आसिया बीबी ने चुप्पी तोड़ते हुए वहां रहने के दौरान महसूस किए दर्द को बयां किया है।

ईशनिंदा के आरोप में साल 2010 में आसिया बीबी को पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में 2018 में उन्हें बरी कर दिया गया। अब वह कनाडा में एक अज्ञात स्थान पर रहती हैं।

फ्रांस की पत्रकार जो उन पर लिखी एक किताब की सह लेखिका हैं, अकेली ऐसी पत्रकार हैं, जो कनाडा में बीबी से मिली हैं। एनफिन लिब्रे नामक ये किताब जो फ्रेंच में है, आसिया ने उन दिनों के बारे में बताया है जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था। साथ ही जेल की स्थिति और बरी होने की राहत भरी खबर के साथ ही नई जिंदगी में तालमेल बैठाने में आई दिक्कतों के बारे में बताया है।

उन्होंने बताया, “जेल में आंसू ही मेरे साथी थे। मेरे लिए सांस लेना तक मुश्किल हो जाता था। मेरी हालत कुत्ते जैसी हो गई थी। अन्य बंदी भी मेरा मजाक उड़ाते थे। बीबी ने आगे बताया, ‘मेरे हाथों में हथकड़ियां थीं। मुझे बेड़ियों से बंधकर रखा जाता था। मेरी गर्दन पर लोहे का एक कॉलर रहता था, जिसके नट को गार्ड टाइट करता था। वे मुझे कुत्तों की तरह खींचते थे।”

उल्लेखनीय है कि  पाकिस्तान में ईशनिंदा करने वाले को देशद्रोही वाली सजा दी जाती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *