दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अश्विन की भारतीय टीम में वापसी

0

शुभमन गिल को मौका



नई दिल्ली, 12 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। इसके अलावा रिद्धिमान साहा को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मौका दिया गया है।

भारतीय टीम के अलावा चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की है, जिसकी कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और  शुभमन गिल।

बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, एआर ईश्वरन, करुण नायर, सिद्धेश लाड, केएस भारत (विकेट कीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *