अशोक जुनेजा होंगे छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक

0

रायपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दो दिन बाद पद से हटा दिया गया है। अब उनसे तीन साल जूनियर अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। गृह विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अशोक जुनेजा, भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा अभी एंटी नक्सल ऑपरेशन के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के प्रमुख हैं। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक जुनेजा को अभी पुलिस महानिदेशक का चालू प्रभार दिया गया है। बताया जा रहा है इसके लिए केंद्र सरकार से औपचारिक अनुमति की जरूरत होती है। जल्दी ही प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पूर्णकालिक नियुक्ति दी जाएगी।

अशोक जुनेजा करीब तीन साल तक खुफिया चीफ रहे। पुलिस विभाग और पुलिस विभाग से संबंधित जो-जो पोस्टिंग होती है, लगभग सारी पोस्टिंग वे कर चुके हैं। मंत्रालय में गृह सचिव भी रहे। डायरेक्टर स्पोर्ट्स भी रह चुके हैं । ट्रांसपोर्ट में एडिशनल कमिश्नर भी रहे। पुलिस मुख्यालय में खुफिया के साथ सशस्त्र बल, प्रशासन, ट्रेनिंग विभाग संभाल चुके हैं। अभी वे डीजी नक्सल हैं। इसके अलावा जुनेजा सेंट्रल डेपुटेशन पर भी रहे हैं। दो साल तक वे दिल्ली में नारकोटिक्स में रहे। उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के सिक्युरिटी प्रमुख का दायित्व भी संभाला।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *