चिटफंड केस में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहेरा गिरफ्तार

0

इनके अलावा होटल सोलन इन के मालिक कमलाकांत दास की गिरफ्तारी हुई है।



भुवनेश्वर, 19 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार सुबह ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहेरा को चिटफंड केस में अर्थतत्व चीटफंड कंपनी के साथ संबंध को लेकर गिरफ्तार किया है। इनके अलावा होटल सोलन इन के मालिक कमलाकांत दास की गिरफ्तारी हुई है।

बेहेरा ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव रहे हैं। सीबीआई अर्थतत्व चिटफंड मामले में सीबीआई ने आशीर्वाद बेहेरा, कमलाकांत दास और अर्थतत्व कंपनी के निदेशक संबित कुमार खुंटिया के खिलाफ चार्जशीट सीबीआई अदालत में दाखिल की थी।

वर्ष 2014 में इस मामले में जानकारी मिलने के बाद सीबीआई आशीर्वाद से कई बार पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आशीर्वाद बेहेरा एवं ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने चिटफंड कंपनी अर्थतत्व को रणजी ट्राफी एवं ओडिशा प्रीमियर लीग में प्रायोजक के रूप में प्रोमोट किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *