गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा की 126 में से 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह 08 बजे से मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने कोरोना काल के मद्देनजर इसबार मतदान प्रक्रिया को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है। पहले शाम 05 बजे मतदान का समापन होता था। लेकिन इसबार शाम 06 बजे तक मतदान होगा।
असम में कुल मतदाताओं की संख्या 23186362 है। जिसमें सर्विस मतदाता 62124, ओवरसीज मतदाता 11 इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 23244454 है।
पहले चरण में 12 जिलों के 47 सीटों के लिए 11537 मतदात केंद्रों पर 8007043 मतदाता 264 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय करेंगे। उम्मीदवारों में 23 महिला व 241 पुरुष उम्मीदवार हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 4033235 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3973690 तथा ट्रांसजेंडर मतदाता 118 हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार ऊपरी असम में पहले चरण में मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई है। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है।
पहले चरण में मुख्य उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री अतुल बोरा, मंत्री केशव महंत, मंत्री नव कुमार दलै, मंत्री रंजीत दत्त, मंत्री संजय किसान, असम विधानसभा के अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी, पूर्व मंत्री अजंता नेउग, पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता देवब्रत सैकिया, एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई, राइजर दल के उम्मीदवार अखिल गोगोई समेत अन्य कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवार शामिल हैं।