नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
राष्ट्रपति शुक्रवार को एम्स पहुंचे और उन्होंने जेटली का हाल जाना। उन्होंने जेटली का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत कर उनकी हालत की जानकारी ली।
जेटली को बीते नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया । इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एम्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूर्व वित्तमंत्री के फेफड़ों में पानी जमा हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। बीते शुक्रवार को एम्स की ओर से जो बयान जारी हुआ था। उसके मुताबिक जेटली को हेमोडायनैमिकली स्टेबल बताया गया था।