अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, याचिका दायर

0

याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति के आदेश के जरिये इसे निरस्त करना असंवैधानिक है। सरकार को इसे हटाने के लिए संसदीय रास्ता अख्तियार करना चाहिए था।



नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका वकील मनोहरलाल शर्मा ने दायर किया है। मनोहरलाल शर्मा अपनी याचिका पर सुनवाई के लिए कल सुप्रीम कोर्ट में मेंशन कर सकते हैं।
याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति के आदेश के जरिये इसे निरस्त करना असंवैधानिक है। सरकार को इसे हटाने के लिए संसदीय रास्ता अख्तियार करना चाहिए था।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को एक आदेश के तहत अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार के प्रस्ताव को राज्यसभा में उसी दिन पास कर दिया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *