मुंबई, 28 जून (हि.स.)। इस सप्ताह रिलीज हुई अनुभव सिंहा की फिल्म आर्टिकल 15 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं हुई है। मुंबई में सुबह से हो रही बारिश के चलते दर्शक सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे। मुंबई से बाहर भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी कम नजर आ रही है। युवा दर्शक इस फिल्म के मुकाबले अब भी पिछले सप्ताह रिलीज हुई शाहिद कपूर की कबीर सिंह को प्राथमिकता दे रहे हैं। अनुभव सिंहा की फिल्म को लेकर काफी पहले ही स्पष्ट हो गया था कि युवा पीढ़ी इस गंभीर फिल्म को लेकर गंभीरता नहीं दिखाएगी। हालांकि फिल्म की मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना हैं, जो अपनी पिछली फिल्म अंधाधुन और उससे पहले बरेली की बर्फी तथा शुभ मंगल सावधान की कामयाबी से तेजी से आगे आए हैं लेकिन आयुष्मान को लेकर बनी अनुभव सिंहा की फिल्म में मसाले नहीं हैं। ये एक रियलिस्टिक फिल्म है, जिसमें समान नागरिकता के मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म को लेकर विवाद भी जारी है और कहीं ना कहीं इसका असर भी फिल्म की धीमी शुरुआत पर पड़ा है। हिंदी भाषी राज्यों में फिल्म का विरोध जारी है। फिल्म का बजट तकरीबन दस करोड़ बताया गया है। पांच करोड़ की राशि प्रमोशन पर खर्च हुई है। जानकारों का कहना है कि सुबह के शोज में ठंडी शुरुआत के बाद फिल्म पहले दिन तीन से पांच करोड़ तक के बीच कमाई कर सकती है।