छपरा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन इलाके में सीबीआई और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर गुरुवार को रेल ई-टिकट के दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया। टीम का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी से एक करोड़ रुपये के ई-टिकट के अवैध कारोबार के खुलासा हुआ है।
सीआईबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में टीम ने गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक स्थित गोपालगंज मार्केट में रंगोली ट्रैवल्स एजेंसी पर छापा मारकर इन दोनों को दबोचा। इनकी पहचान गोपालगंज स्टेशन रोड निवासी अनिल कुमार और माली टोला गोपालगंज निवासी अनीश कुमार सिंह के रूप में हुई है।
जांच एजेंसी के इंस्पेक्टर मुकेश सिंह का कहना है कि इनके पास से करीब 40 हजार रुपये मूल्य के 22 एडवांस ई-टिकट बरामद हुए हैं। इसके अलावा प्रयोग किए गए 56 टिकट जब्त किए गए हैं। इनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। ट्रैवल एजेंसी से 11,160 रुपये, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोनो जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दलालों ने स्वीकार किया कि वह यात्रियों से प्रति टिकट 200 से 300 रुपये अतिरिक्त राशि वसूलते थे। उन्होंने बताया कि इसके पहले सिवान जिले के पचरुखी गांव निवासी बिमलेंदु श्रीवास्तव को टूर ऐंड ट्रैवल एजेंसी से गिरफ्तार किया गया था। उसके तार रंगोली ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े थे।