मॉरीशस विदेशी महिला से लूट करने वाले 25-25 हजार के दो ईनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0

दोनों ईनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली, एसएसपी ने तीन टीमें लगाई थी खुलासे में 



मथुरा, 08 अगस्त(हि.स.)। जिले की थाना नौहझील पुलिस व सर्विलांस टीम ने बीतीरात मथुरा-वृंदावन रोड पर हुई मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
   गुरूवार सुबह एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दोनों बदमाश 25-25 हजार के ईनामी है, जिन्होंने एक्सप्रेस-वे पर मॉरीशस विदेशी पर्यटक महिला से लूट की थी।
गौरतलब हो कि नौ जून को मॉरीशस के पोर्ट लुईस निवासी एलोडिए रर्ड्स्यू पुत्री रोमी रर्ड्स्यू, भारतीय मित्रों अर्चना मनसे पुत्री इंद्रन मनसे निवासी सेक्टर-49 नोएडा और अनूप कुमार पुत्र शिवशंकर यादव निवासी सेक्टर-49 बरौली, नोएडा के साथ कार में सवार होकर आगरा जा रहे थे रविवार दोपहर थाना नौहझील स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे गांव पालखेड़ा माइल स्टोन 75 के पास नकाबापोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 20 हजार की नकदी, 20 यूरो, 15 अमेरिकी डॉलर, पासपोर्ट आदि प्रमुख कागजातों को लूटकर ले गए थे। इस घटना को लेकर एसएसपी एवं एसपी क्राइम ने तीन टीमें सर्विलांस, स्वाट और नौहझील पुलिस को लगाया। पुलिस पूछताछ के लिए तीन युवक भी उठाए थे। उसके बाद एसएसपी ने आरोपितों पर 25-25 हजार के ईनाम घोषित किए थे।
बीतीरात कोतवाली नौहझील एसओ धर्मेन्द्र भईया एवं सर्विलांस प्रभारी ने टीम के साथ मथुरा-वृंदावन रोड के तेहरा गांव के समीप मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोका, तो पुलिस पार्टी पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने जबावी फायरिंग करते हुए धर्मेन्द और रविन्द्र के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया।
  एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नौ जून को विदेशी पर्यटक महिला के साथ हुई लूट को अंजाम देने वाले 25-25 हजार के ईनामी धर्मेन्द्र और रविन्द्र बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, घटना के बाद इन बदमाशों पर एसएसपी ने ईनाम घोषित किया था। इनके अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे है, लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, पासपोर्ट तथा यूएसए के 15 डालर, एक यूरो ओर चोरी की बाइक एवं तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *