अप्रत्याशित नहीं था आईपीएल 2021 प्लेयर ऑक्शन में अनसोल्ड रहना : फिंच
क्राइस्टचर्च, 21 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच ने कहा है कि हालिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 प्लेयर ऑक्शन में उनका अनसोल्ड रहना अप्रत्याशित नहीं था।
फिंच ने कहा, “फिर से खेलना अच्छा होता। यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है, लेकिन प्लेयर ऑक्शन में न चुना जाना अप्रत्याशित नहीं है। मैं क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन घर पर आराम भी करना चाहूंगा।”
आईपीएल के अंतिम संस्करण में, फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेला और अपनी 12 पारियों में 268 रन बनाए। पिछले महीने,आरसीबी ने फिंच को रिलीज कर दिया था। इसके बाद वह 18 फरवरी को हुए आईपीएल 2021 प्लेयर ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम क्राइस्टचर्च में सोमवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड का सामना करने को तैयार है।
फिंच ने कहा कि वह कुछ तकनीकी चीजों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं कुछ तकनीकी चीजों पर काम कर रहा हूं, मेरे सामने के पैर पर थोड़ा कम वजन उठाने की कोशिश कर रहा हूं। कई बार मैं थोड़ा फ्लैट हो जाता हूं और मेरे पैर जाम हो जाते हैं, जिससे थोड़ी समस्या आती है।”