ओवल, 10 जून (हि.स.)। एडम जाम्पा पर लग रहे बॉल टेंपरिंग के आरोपों के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने इस युवा लेग स्पिनर का बचाव करते हुए कहा कि जाम्पा हैंड-वार्मर्स का उपयोग कर रहे थे, जिसे वह हर मैच के दौरान अपने साथ रखते हैं। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मैच के दौरान जाम्पा अपनी ट्राउजर की जेब से कुछ निकालकर गेंद को रगड़ते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या जाम्पा बॉल टेंपरिंग कर रहे थे।
फिंच ने कहा, “मैंने वीडियो नहीं देखी हैं, लेकिन मुझे पता है कि उनकी जेब में हैंड-वार्मर हैं। हैंड-वार्मर वह हर मैच के दौरान अपने साथ रखते हैं। मैंने जाम्पा के वीडियो को नहीं देखा है,इसलिए मैं बहुत ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैं यह जानता हूं कि वह अपने साथ हैंड-वार्मर रखते हैं।
हालांकि अंपायरों ने भी इस बारे में कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन सोशल साइट्स पर लोगों ने इस घटना के बारे में सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं।