आरोग्य सेतु ऐप टीम ने जारी किया बयान, यूजर्स की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। कोरोना के खतरे को बताने वाला मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु की टीम ने बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि इसे इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स की जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है। टीम ने इस बारे में बयान जारी कर कहा कि आरोग्य ऐप को हर कसौटी पर जांचा परखा गया है। इसे हैक कर जानकारी ले लेने की बात सही नहीं है। देश में आरोग्य ऐप को अबतक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है।
मंगलवार को फ्रांस के एक हैकर ने दावा किया था कि आरोग्य सेतु ऐप में लोगों की जानकारी सुरक्षित नहीं है। प्राइवेसी हैक की जा सकती है। रॉबर्ट नाम के हैकर ने दावा करते हुए कहा कि भारत के 9 करोड़ लोगों की जानकारी हैक हो सकती है। इसके बाद आरोग्य ऐप की तकनीकी टीम मे हैकर से इस ऐप की जांच करवाई। तकनीकी टीम के मुताबिक यह ऐप यूजर्स के लिए पूरी तरह सुरक्षित और कोरोना से निपटने के लिए एक अच्छा टूल है।