मुंबई, 11 मई (हि.स.)। टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी से पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जांच करने वाली टीम के दो अन्य पुलिस पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है लेकिन अभी इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। फिर भी इन्हें भी एहतिहातन एकांतवास में भेजकर रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है। इसके अलावा मुंबई में 220 पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1007 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक सात पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने अपने एक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध बयानबाजी की थी। इस पर नागपुर में अर्णब गोस्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मुंबई स्थित नामजोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया था। जांच के दौरान जिस पुलिस टीम ने अर्णब गोस्वामी से 12 घंटे पूछताछ की थी। उस टीम के एक पुलिस अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उस टीम के दो और पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच की गई है। नामजोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के इन तीनों पुलिसकर्मियों को एकांतवास में भेज दिया गया है। इसके अलावा जेजे मार्ग, गोवंडी, चेंबूर, मुंब्रा, वर्तक नगर आदि पुलिस स्टेशनों के पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का इलाज विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हो रहा है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं। इसी तरह सूबे के सभी अस्पतालों में पुलिसवालों के इलाज के लिए अलग से वार्ड का इंतजाम किया गया है।