सेना ने जंगली इलाके से एनएससीए (आईएम) के हथियार व गोला बारूद किये बरामद
चांग्लांग (अरुणाचल), 28 मई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में सेना के जवानों ने चांग्लांग जिला के मियाओ बुम रिजर्व फॉरेस्ट इलाके से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है।
सेना सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (आईएम) कैडरों की इलाके में मौजूदगी की सूचना पर सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बुधवार को अभियान चलाया गया। हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से दुर्गम इलाके में सुरक्षा बलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। तलाशी अभियान के दौरान, टीम ने सफलतापूर्वक हथियारों, गोला-बारूद और अन्य विस्फोटकों से भरे एक कंटेनजर को बरामद किया।
बरामद हथियारों में एक एके-56 राइफल, तीन मैगज़ीन, 115 जिंदा कारतूस, एक प्वाइंट 22 बोर की पिस्तौल व एक मैगजीन, तीन राउंड जिंदा कारतूस, गोला के साथ एक ग्रेनेड लांचर, एक किलोग्राम विस्फोटक के साथ अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
सेना के इस अभियान से उग्रवादियों को बड़ा झटका लगा है। एनएससीएन (आईएम) के नापाक मंसूबों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। बरामद वस्तुओं को आगे की जांच के लिए चांग्लांग पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि इस दौरान मौके से उग्रवादी फरार होने में सफल हो गए।