​नरवणे ने ​पूर्वोत्तर में सेना की ऑपरेशनल तैयारियों को देखा

0

– ​सेना प्रमुख को नगा शांति वार्ता की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी​​ गई- नगालैंड, मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के मुख्यालय का दौरा किया – ​कोहिमा अनाथालय में नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन बुधवार को ​करेंगे



नई दिल्ली, 25 नवम्बर (हि.स.)।  उत्तर-पूर्व की तीन दिवसीय यात्रा पर​ निकले ​​सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद ​​​​नरवणे ने ​मंगलवार को ​​​नगालैंड और मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के मुख्यालय का दौरा किया।​​ ​उन्होंने उत्तर के सुदूर क्षेत्रों ​का ​भी दौरा किया और तैनात सैनिकों ​से बातचीत ​करके ऑपरेशनल तैयारियों को देखा​ जनरल नरवणे ​ने सैनिकों के मनोबल ​को ऊंचा रखने के लिए उनके ​कार्यों ​की सराहना की​​​​। सेना प्रमुख ​को ​​सेना से चल रही नगा वार्ता ​की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी​​ गई​​ 
 
​​जनरल एमएम ​​नरवणे ​उत्तर-​​पूर्वी कमान की सेना संरचनाओं की ​सुरक्षा स्थिति और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर ​सोमवार को ​रवाना हुए​ थे​। सोमवार को नगालैंड के दीमापुर पहुंचे सेनाध्यक्ष जनरल  नरवणे ​​ने मंगलवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। दीमापुर ​पहुंचने पर पूर्वी कमान ​के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और 3 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता​ ने सेना प्रमुख को उत्तरी सीमा पर असम​, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के भीतरी इलाकों में ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी। ​उन्हें सेना से चल रही ​​नगा शांति वार्ता की प्रगति ​के बारे में भी जानकारी दी गई।
 
​​​​जनरल एमएम ​​​​नरवणे​ ने मंगलवार को नगालैंड और मणिपुर में विभिन्न आर्मी और असम राइफल्स मुख्यालय का दौरा किया, ताकि जमीनी स्थिति का पहले से आकलन किया जा सके। ​उन्होंने ​​सुदूर क्षेत्रों ​का दौरा करके वहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की और परिचालन की तैयारियों​ को देखा जनरल नरवणे ​ने सैनिकों के मनोबल ​को ऊंचा रखने के लिए उनके ​कार्यों ​की सराहना की​​​ ​बाद में शाम को जनरल नरवणे​ ने नगालैंड के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री​​ नीफिहु रियो ​से मिलकर राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा ​की​ उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित कर​ने और राज्य में शांति बनाए रखने में सेना और असम राइफल्स के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया​​​​
 
जनरल एमएम ​​​​नरवणे समाज के सभी वर्गों के विकास और समान अवसरों के लिए योगदान देने में भारतीय सेना के प्रयासों के तहत असम राइफल्स द्वारा संचालित किए जाने वाले ​​कोहिमा अनाथालय में एक नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन बुधवार को ​करेंगे​। 
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *