कोविड -19 के बावजूद अमेरिका में अस्त्र-शस्त्र की बिक्री में भारी वृद्धि
लॉस एंजेल्स 21 अप्रैल (हिस): अमेरिका में बंदूक़ और कारतूस की बिक्री में तीन सौ गुणा वृद्धि हुई है, तो कमोबेश अपराधों में भी भारी कमी हुई है। ‘आर्म्स एंड एम्म्यूनिशंन’ की एक वेब साइट के अनुसार पिछले महीने की तुलना में बाईस दिनों में 23 फ़रवरी से 15 मार्च के बीच बंदूक़, पिस्तौल आदि की बिक्री में 309 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शिकागो, डेत्राइट और न्यू यॉर्क में पुलिस ने अपराधों में कमी की ओर संकेत दिया है।
एफ़बीआई ने कहा है कि कोविड -19 के मद्देनज़र पिछले महीने लोगों को बंदूक़ के लाइसेंस देने से पूर्व मार्च में 37 लाख लोगों की पूर्व पृष्ठ भूमि की जाँच की गई। यह गत मार्च 19 की तुलना में दस लाख ज़्यादा है। एफ़बीआई ने कहा है कि वह पिछले साल इन्हीं दिनों पर नज़र दौड़ाए तो पता चलेगा कि इस साल माच में 25 लाख अस्त्र-शस्त्र ज़्यादा बिके हैं।
ट्रम्प प्रशासन के नए दिशा निर्देशों के अनुसार अस्त्र-शस्त्र स्टोर, शूटिंग रेंज और अस्त्र-शस्त्र निर्माताओं को उपभोग के ज़रूरी साधनों में जगह दी गई है। यू एस ए टूडे के एक सर्वे के अनुसार कोविड-19 के चलते पिछले महीनों में फ़रवरी, 2020 की तुलना में इस महीने के दौरान अपराधों में कमी आई है और मात्र 47 लोगों को गिरफ़्तार किया जा सका है।
हथियारों की बिक्री में वृद्धि का एक यह कारण बताया जा रहा है कि लोग पुलिस से सुरक्षा माँगने की बजाए हथियार रखने में ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।