तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप : भारतीय महिला और मिश्रित कंपाउंड टीमों ने जीता रजत पदक
यांकटन, 25 सितंबर (हि.स.)।भारतीय महिला और मिश्रित कंपाउंड टीमों ने यांकटन में चल रही तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की भारतीय महिला टीम को कोलंबिया की सारा लोपेज, एलेजांद्रा उसक्विआनो और नोरा वाल्डेज़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कोलंबिया ने भारत को 229-224 से हराया।
दूसरी ओर, अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित जोड़ी को स्वर्ण पदक मुकाबले में कोलंबिया के खिलाफ 150-145 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धाओं में तीन पदकों की दौड़ में बना हुआ है। आज अभिषेक वर्मा और ज्योति अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।
रिकर्व प्रतियोगिता में अंकिता भक्त भी मैदान में हैं और वह रविवार को अपने अंतिम-आठ मैच में खेलेंगी।