भारत पेट्रोलियम में हिस्सेदारी खरीदने में अरामको ने दिखायी रुचि

0

केंद्र सरकार भारत के इतिहास में सबसे बड़ी निजीकरण बोली में भारत पेट्रोलियम में अपनी 53.29 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसे सऊदी अरामको खरीद सकती है।



नई दिल्ली/मुम्बई, 16 अक्टूबर (हि.स.)। साऊदी अरामको ने देश में तेल और गैस की महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर रुचि दिखायी है।
केंद्र सरकार भारत के इतिहास में सबसे बड़ी निजीकरण बोली में भारत पेट्रोलियम में अपनी 53.29 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसे सऊदी अरामको खरीद सकती है। केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2019-20 में  भारत पेट्रोलियम के अलावा कंटेनर कॉर्प और शिपिंग कॉर्प में विनिवेश के जरिये 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
खबर है कि सऊदी अरामको वर्तमान में भारत में अपने संभावित निवेशों का मूल्यांकन कर रही है, जिसमें रिलायंस के साथ संभावित साझेदारी के साथ ही भारत पेट्रोलियम में खरीदारी शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में भारत पेट्रोलियम का शेयर 490.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 504.00 रुपये पर खुला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *