गैर पुलिसिया काम के लिए थानों में नियुक्त किए गये थाना मैनेजर

0

पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला के विभिन्न थाना, दंगा कंपनी एवं पुलिस लाइन में कार्यरत 36 स्नातक उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष पुलिस बल को थाना मैनेजर के रूप में पदस्थापित किया गया है। यह सभी अपने थाना में सादे लिबास में कार्यरत रहेंगे।



बेगूसराय, 16 अगस्त (हि.स.)। बेगूसराय जिला के सभी थाना एवं ओपी का प्रबंधन अब थाना मैनेजर करेंगे। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला के विभिन्न थाना, दंगा कंपनी एवं पुलिस लाइन में कार्यरत 36 स्नातक उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष पुलिस बल को थाना मैनेजर के रूप में पदस्थापित किया गया है। यह सभी अपने थाना में सादे लिबास में कार्यरत रहेंगे।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि थाना में होने वाले गैर पुलिसिया कार्य थाना भवन का प्रबंधन, साफ सफाई, आगंतुक कक्ष का रखरखाव, आगंतुकों का स्वागत, बिजली, दूरभाष, कंप्यूटर, इंटरनेट, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी, पेयजल, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग के सामानों की खरीद एवं रखरखाव, सभी वाहनों में इंधन एवं मरम्मत, पुलिस केंद्र, पेट्रोल पंप एवं गैराज से समन्वय, हाजत में बंद कैदियों के भोजन तथा अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था तथा जनता से सूचना के आदान-प्रदान एवं समन्वय के लिए थाना प्रबंधकों को पदस्थापित किया गया है।
एसपी ने बताया कि नगर थाना, मुफस्सिल थाना, लोहिया नगर ओपी, सिंघौल ओपी, लाखो ओपी, बरौनी थाना, चकिया ओपी, रतनपुर ओपी, बखरी थाना, बछवाड़ा थाना, खोदावंदपुर थाना, बलिया थाना एवं महिला थाना में महिला सिपाही को थाना प्रबंधक बनाया गया है। वहीं, वीरपुर थाना, जीरो माइल ओपी, गढ़हारा ओपी, एफसीआई ओपी, फुलवड़िया थाना, मटिहानी थाना, नयागांव थाना, शाम्हो थाना, नीमा चांदपुरा थाना, तेघड़ा थाना, रिफाइनरी ओपी, भगवानपुर थाना, तियाय ओपी, मंसूरचक थाना, परिहारा ओपी, गढ़पुरा थाना, नावकोठी थाना, मंझौल ओपी, चेरिया बरियारपुर थाना, छौड़ाही ओपी, साहेबपुर कमाल थाना, डंडारी थाना एवं एससी-एसटी थाना के प्रबंधक की जिम्मेवारी पुरुष बल को दी गई है।
सभी थाना प्रबंधकों का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया जा रहा है ताकि सूचना के आदान-प्रदान के लिए आम जनता भी प्रबंधक से ही संपर्क करें और उनके काम सक्रियता के साथ हो सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *