ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन राइट पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच नियुक्त हुए
नई दिल्ली,13 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन राइट को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। डेमियन राइट ने 123 प्रथम श्रेणी, 106 लिस्ट-ए और 26 टी 20 मैच खेले हैं।
राइट चार्ल्स लैंगवेल्ट की जगह लेंगे, जो पिछले सीजन में गेंदबाजी कोच थे। डेमियन राइट को बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी के साथ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कोचिंग का अनुभव है।
1997-98 में अपने प्रथम श्रेणी के करियर की शुरुआत करने वाले राइट ने 2011 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग की ओर रुख किया। जहां तक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट का सवाल है, 45 वर्षीय राइट ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के साथ काम किया है।
पंजाब किंग्स ने पिछले सीज़न के बाद किंग्स इलेवन पंजाब से अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स रख लिया। टीम ने पिछले सीजन से पहले रविचंद्रन अश्विन की जगह केएल राहुल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था। इसके अलावा फ्रैंचाइज़ी अनिल कुंबले, एंडी फ्लॉवर, वसीम जाफर और जॉनी रोड्स को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था।