तनुश्री दत्ता भारत नहीं लौटना चाहतीं
तनुश्री दत्ता और उनके वकील का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए और जिनके बयान दर्ज हुए, उन पर नाना के पक्ष में बयान देने के लिए दवाब डाला। तनुश्री दत्ता ने इससे पहले आरोप लगाया था कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से नाना को बचाने की कोशिश हो रही है।
मुंबई, 16 जून (हि स)। नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के फैसले से क्षुब्ध तनुश्री दत्ता ने अब कभी भारत न लौटने की बात कही है। उनका कहना है कि इस फैसले ने उनके इस भरोसे को पूरी तरह से तोड़ दिया है कि उनको इंसाफ मिल सकता है। तनुश्री काफी सालों से अमेरिका में ही रह रही हैं। तनुश्री दत्ता ने अमेरिका से ही इस फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि अब उनका मन कभी भारत लौटने को नहीं होगा। तनुश्री दत्ता ने पिछले साल नाना पाटेकर पर दस साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनको गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। मुंबई पुलिस ने आठ महीने तक इस मामले की जांच के बाद नाना पाटेकर को क्लीन चिट देते हुए तनुश्री दत्ता के आरोपों को खारिज कर दिया और कोर्ट में एक तरह से क्लोजर रिपोर्ट दर्ज कर दी। हालांकि तनुश्री दत्ता के वकील ने कहा है कि वे मुंबई पुलिस द्वारा क्लीन चिट देने के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे। तनुश्री दत्ता और उनके वकील का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए और जिनके बयान दर्ज हुए, उन पर नाना के पक्ष में बयान देने के लिए दवाब डाला। तनुश्री दत्ता ने इससे पहले आरोप लगाया था कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से नाना को बचाने की कोशिश हो रही है। नाना पाटेकर तनुश्री द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार चुके हैं। तनुश्री दत्ता द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद नाना ने खुद को फिल्म हाउसफुल 4 से खुद को अलग कर लिया था। इस फिल्म के निर्देशक साजिद खान भी मीटू मूवमेंट में यौन शोषण के आरोपों से घिरने के बाद हटाए गए थे।