एंटीलिया प्रकरण:7 अप्रैल तक बढ़ी सचिन वाझे की एनआईए कस्टडी

0

मुंबई, 03 अप्रैल (हि.स.)। एंटीलिया प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी स्पेशल कोर्ट ने 7 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सचिन वाझे मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो कार रखने और उस कार के मालिक मनसुख हिरेन मौत मामले में प्रमुख आरोपित हैं।
इन दोनों मामलों के मुख्य आरोपी सचिन वाझे की एनआईए कस्टडी शनिवार को समाप्त हो रही थी। इसी वजह से एनआईए ने वाझे को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। एनआईए की ओर वकील अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया कि वाझे की निशानदेही पर मीठी नदी से दो कंप्यूटर, दो डीवीआर, दो नंबर प्लेट, दो हार्ड डिस्क, एक लैपटाप एवं एक प्रिंटर बरामद की गई हैं। वाझे का एक ज्वाईंट अकाउंट का भी पता चला है, जिसमें 25 लाख रुपये थे। इस अकाउंट को सील कर दिया गया है। इस मामले की गहन छानबीन चल रही है, इसलिए वाझे को एनआईए कस्टडी में भेजा जाना आवश्यक है। वाझे की ओर से वकील अबाद पोंडा कोर्ट में पेश हुए। पोंडा ने कोर्ट को बताया कि वाझे को हार्ट की बीमारी है और 90 फीसदी तक ब्लाकेज हैं। इस मामले की शिकायत वाझे कई बार कर चुके हैं, लेकिन एनआईए की ओर से वाझे को मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं करावाई जा रही है। अबाद पोंडा ने इतनी जल्द मीठी नदी से इतनी सारी बरामदगी पर संदेह जताया। अबाद पोंडा ने मेडिकल ग्राउंड पर वाझे को जमानत दिए जाने की मांग की, लेकिन स्पेशल कोर्ट ने वाझे की एनआईए कस्टडी 7 अप्रैल तक बढ़ा दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *