पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपित मेहुल चोकसी की नागिरकता रद्द करेगी एंटीगुवा सरकार.

0

एंटीगुवा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी चोकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चोकसी को भारत वापस किया जाएगा। 



नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। आखिरकार भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रर्त्यपण को लेकर भारत सरकार का दवाब काम आया है। इसी का परिणाम है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपित मेहुल चोकसी की नागरिकता एंटीगुवा सरकार ने रद्द करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एंटीगुवा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी चोकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चोकसी को भारत वापस किया जाएगा।
पीएनबी को करीब 13,700 करोड़ रुपए का लगाया है चूना
पीएनबी को करीब 13,700 करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी को भारत लाए जाने के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी सोमवार को उसके स्वास्थ्य के बारे में कोर्ट को जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की थी। कोर्ट ने ये रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं। यह टीम नौ जुलाई को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *