बिना किसी नतीजे के समाप्त वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट
एंटीगुआ, 26 मार्च (हि.स.)। क्रुमाह बोनर के बेहतरीन शतक और काइल मायर्स की संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया है। 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चौथी पारी में पूरे 100 ओवर बल्लेबाजी की और चार विकेट खोकर 236 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ तीसरा टेस्ट खेल रहे बोनर ने 274 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 113 रन बनाए,जबकि पदार्पण मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले काइल मायर्स ने 113 गेंदों पर में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई. बोनर को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 169 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 476 रन बनाए। श्रीलंका के लिए 22 वर्षीय पथुम निसांका ने अपने पदार्पण मुकाबले में ही बेहतरीन शतक लगाया और 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 96 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने के 76 रन और ओशाडा फेर्नांडो के 91 रन बनाए। थिरिमाने ने पहली पारी में भी 70 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज केमार रोच ने 3 विकेट चटकाए। वहीं पहली पारी में 61 रन बनाने वाले रहकीम कॉर्नवाल ने भी 3 विकेट लिए।