लखनऊ, 29 सितम्बर (हि.स.)। अंसल बिल्डर के निदेशक प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किये जाने के बाद लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर रविवार को विभूतिखंड थाने की पुलिस टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है। विभूतिखंड थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी नैथानी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
दिल्ली एयरपोर्ट से आज लखनऊ पुलिस को सूचना दी गई कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैथानी ने जिन लोगों के खिलाफ लुकआउट सुर्कलर जारी किया था, उसमें से एक व्यक्ति गिरफ्तार हो गया है। लखनऊ पुलिस ने जब उसकी फोटो देखी तो स्पष्ट हो गया कि गिरफ्तार हुआ व्यक्ति अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल का पुत्र और निदेशक प्रणव अंसल है। इस सूचना के बाद लखनऊ की विभूतिखंड थाने की पुलिस प्रणव को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार प्रणव दिल्ली से AI 161 फ्लाइट से लंदन भागने की तैयारी में था। विभूतिखंड थाने में प्रणव और उसके परिवारीजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।