गुजरात : कांग्रेस को एक और झटका, बदरुद्दीन शेख ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

0

अहमदाबाद में बहरामपुरा क्षेत्र के एक कॉरपोरेटर और अहमदाबाद निगम में विपक्षी नेता रह चुके बदरुद्दीन शेख ने पार्टी के अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।



अहमदाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स)। गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में भारी उथल-पुथल मची हुई है। टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता जयराज सिंह जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अहमदाबाद में बहरामपुरा क्षेत्र के एक कॉरपोरेटर और अहमदाबाद निगम में विपक्षी नेता रह चुके बदरुद्दीन शेख ने पार्टी के अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
विधानसभा चुनाव के आगे अब गिनती के दिन बचे हैं। इस संदर्भ में गुजरात कांग्रेस के लिए यह चुनाव आंतरिक असंतोष के समान बन चुका है। अहमदाबाद शहर के बहरामपुर के पार्षद और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बदरुद्दीन शेख के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने से पार्टी में खलबली मच गयी है। बदरुद्दीन शेख बहरामपुरा वार्ड के उपचुनाव में आयातित उम्मीदवार उतारने से नाराज हैं। शेख के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भूचाल सा आ गया है।
बदरुद्दीन शेख के इस्तीफे के साथ कांग्रेस के 13 सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले जयराज सिंह खेरालु विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे और उन्होंने भी इस्तीफा देने की नाराजगी जताई। इस तरह फिर से गुजरात कांग्रेस में उपचुनाव से पहले आंतरिक विरोध शुरू हो गया है। अगर यह नाराज़गी कांग्रेस आलाकमान दूर नहीं करता है तो कांग्रेस को उप-चुनाव में गंभीर नुकसान हो सकता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *