साउथ एशियन गेम्स: टी-20 क्रिकेट में अंजली चंद ने रचा इतिहास, बिना रन दिए झटके 6 विकेट

0

अंजली चंद ने पोखरा (काठमांडू) में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ खेलते हुए बिना कोई रन दिए छह विकेट लिया।



नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि.स.)। नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने सोमवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। अंजली चंद ने पोखरा (काठमांडू) में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ खेलते हुए बिना कोई रन दिए छह विकेट लिया। इसी के साथ अंजली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गईं। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए अंजलि को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी। मालदीव की तरफ से हमजा नियाज ने 9 रन और हफसा अब्दुल्ला ने 4 रन बनाए। शेष सभी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। जवाब में नेपाल ने मात्र पांच गेंदों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।
24 साल की अंजली ने सातवें ओवर में तीन विकेट और नौवें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने एक और विकेट लेकर मालदीव की पारी का अंत किया। मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकीं। उन्होंने अपनी आखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक भी लगाई। इससे पहले मालदीव की ही मैस इल्यसा ने चीन के खिलाफ इसी साल तीन रन देकर छह विकेट झटके थे।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टी-20 में पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो सबसे बेहतरीन गेंदबाजी विश्लेषण भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के नाम है। दीपक ने बीते 10 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवरों में सात रन देकर छह विकेट लिए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *