अनंतनाग, 03 अक्टूबर (हि.स.)। अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में स्थित श्रीमाता भार्गशिखा मंदिर पर शनिवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने देवी की प्रतीक शिला और मूर्तियों को खंडित कर दिया। इस दौरान इन लोगों ने मंदिर में आग लगाने की भी कोशिश की। जिस समय हमला हुआ उस समय मंदिर के पुजारी वहां मौजूद नहीं थे।
बता दें कि वर्ष 2017 में भी इस मंदिर पर हमला हुआ था।
श्रीमाता भार्गशिखा मंदिर अनंतनाग से पहलगाम के रास्ते में स्थित सूर्य मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है। पौराणिक काल का यह मंदिर एक टैकिंग रूट पर है। त्योहारों पर यह मंदिर सजा हुआ दिखता था लेकिन कुछ लोगों को इसकी रौनक पसंद नहीं आई। शनिवार को कुछ लोग मंदिर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।
अनंतनाग के उपायुक्त डॉ. पीयूष सिंगला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को हमें मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने दलबल समेत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।