आनंद शर्मा ने विदेश मंत्रालय के प्रयासों की प्रशंसा की कोरोना के दौरान
नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान विदेश में रहने वाले भारतीयों को सकुशल स्वेदश लाने की केंद्र की योजना की चहुओर तारीफ हुई है। इस बीच सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने भी मोदी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा संसद सदस्यों के सवालों का जवाब देने के बाद कोरोना संक्रमण के दौरान खाड़ी और अन्य देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और विदेश में भारतीय मिशन के सभी अधिकारियों को महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए बधाई दी जानी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि उनकी कोशिशों की वजह से आज हमारे लोग अन्य देशों से सकुशल वापस आ सके। साथ ही उन्होंने स्वदेश वापसी के बाद भी उनके रोजगार, आवास एवं अन्य जरूरतों को लेकर हो रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
इससे पहले, आनंद शर्मा ने संसद के उच्च सदन में पूछा था कि कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में पश्चिम एशियाई देशों में काम करने वाले भारतीय वापस जाएंगे तो क्या उन्हें पहले की तरह वेतन मिल पाएगा। उन्होंने विदेशों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर भी सवाल पूछा।
जिसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार विदेशों में काम करने वाले लोगों के रोजगार की चिंताओं से पूरी तरह अवगत है और उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।