अमूल निकट भविष्य में नहीं बढ़ाएगा दूध की कीमत : आरएस सोढ़ी
नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.)। अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा निकट भविष्य में नहीं होगा। यह जानकारी देश के सबसे प्रसिद्ध डेयरी कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) आर. एस. सोढ़ी ने बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कई डेयरी कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों में दूध की कीमतों दो बार बढ़ोतरी की है। लेकिन,अमूल की अभी दूध की कीमत में इजाफा करने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि हाल ही में कई बड़ी डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए आरएस सोढ़ी ने कहा फिलहाल अमूल दूध की कीमत नहीं बढ़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि डेयरी कंपनियों ने पिछले तीन सालों में दो बार दूध के दामों में वृद्धि की है। इसकी वजह से डेयरी किसानों की आमदनी में 2018 के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में किए गयी घोषनाओं पर आरएस सोढ़ी मे कहा कि बजट में डेयरी इंडस्ट्री के लिए प्रोत्साहन देने वाले कई प्रस्ताव हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि सरकार का लक्ष्य है कि देश में दूध की प्रोसेसिंग के आंकड़े को साल 2025 तक 53.5 मिलियन मीट्रिक टन से दोगुना करके 108 मिलियन मीट्रिक टन किया जाएगा। सोढ़ी ने कहा कि इसके लिए 40 हजार से 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी।