पंजाब के अमृतसर में कोरोना की दस्तक, इटली से लौटे दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि
चंडीगढ़, 07 मार्च (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में दो लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्तर पर कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों रोगियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेज दिए हैं। पंजाब सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया है।
बताया जाता है कि पंजाब के होशियारपुर निवासी दोनों मरीज बीते तीन मार्च को इटली से भारत लौटे थे। वे जिस विमान से भारत आए थे उनमें एक दर्जन के करीब इटली निवासी भी थे जो टूरिस्ट वीजा के तहत अमृतसर आए थे, जिन्हें जांच के बाद आज वापस भेज दिया गया है।
होशियारपुर निवासी उक्त दोनों मरीजों को गत दिवस अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनके ब्लड सैंपल को दिल्ली स्थित एम्स में भेजा गया, जहां से कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों की निगरानी को बढ़ाते हुए ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा है। वहां से फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। अमृतसर की सिविल सर्जन डॉ प्रभदीप कौर जौहल के अनुसार दोनों रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और जरूरी उपचार किए जा रहे हैं। पुणे की लैब से रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।