किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कैप्टन अमरिंदर और मनोहर लाल में ट्विटर वार

0

सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि दिल्ली जाने से रोकना प्रजातंत्र का अपमानसीएम मनोहर लाल खट्टर बोले एमएसपी पर आंच आई तो राजनीति छोड़ दूंगा



चंडीगढ़, 26 नवम्बर (हि.स.)। एक तरफ हरियाणा व पंजाब के किसान गुरुवार को दिल्ली कूच के लिए पुलिस से उलझते रहे, वहीं हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्री आज दिनभर ट्वीटर के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त रहे। शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की। पंजाब के किसानों पर हरियाणा में लाठीचार्ज तथा पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि आज संविधान दिवस है। किसानों को अपनी बात कहने का अधिकार है। प्रजातंत्र में हर कोई अपनी आवाज उठा सकता है। अमरिंदर ने खट्टर को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसानों को दिल्ली जाने दें। उन्हें रोकना सही नहीं है। यह उनके हितों के साथ खिलवाड़ है।

अमरिंदर के इस ट्वीट के कुछ समय बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए ट्वीट के माध्यम से ही पलटवार किया। मनोहर लाल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से आपके साथ संपर्क का प्रयास कर रहा हूं। बड़े दुख की बात है कि आप बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इससे पता चलता है कि आप किसानों के प्रति कितने गंभीर हैं। आप केवल ट्वीट कर रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं, क्यों।

मनोहर लाल यही नहीं रुके, उन्होंने अमरिंदर से कहा कि अब झूठ व मनगढ़ंत बातों का समय पूरा हो चुका है। लोगों को आपका असली चेहरा दिख चुका है। कोरोना काल में लोगों के जीवन को खतरे में डालना ठीक नहीं है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि लोगों के जीवन से खेलना छोडि़ए। इस संकट के समय में हमें राजनीति करने से गुरेज करना चाहिए। मनोहर लाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अगर किसानों को एमएसपी नहीं मिलती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अमरिंदर को नसीहत भरे अंदाज में मनोहर लाल ने कहा कि धरातल की वास्तविकता को समझिए और किसानों को बहकाना छोडि़ए।

देर शाम अमरिंदर ने मनोहर लाल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपके बयान से आश्चर्यचकित हूं। एमएसपी के मुद्दे पर मुझे नहीं किसानों को समझाने का प्रयास करें। अमरिंदर ने कहा कि किसानों के दिल्ली चलो अभियान से पहले आपको उनके साथ बात करनी चाहिए थे। पंजाब के सीएम ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं तो हरियाणा के किसान क्यों दिल्ली जा रहे हैं।

अमरिंदर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच ही कृषि कानून लागू किए हैं। उस समय आप चुप क्यों थे। पिछले दो माह से पंजाब में किसान शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार बल का प्रयोग करके उन्हें उकसा रही है। क्या किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने का अधिकार नहीं है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *