रितुपर्णो घोष की जयंती के अवसर पर शनिवार को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म ‘ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष : सीजन ग्रीटिंग’ के पोस्टर का अनावरण किया। अमिताभ ने फिल्म का पोस्टर राम कुमार मुखर्जी सेलीना जेटली, लिलेट दुबे, प्रोड्यूसर अरित्रा दास को भी टैग किया।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया-‘ रितुपर्णो घोष बंगाल की सबसे बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक हैं। उनके साथ काम करने का सौभाग्य जया, ऐश्वर्या और अभिषेक को मिला था..हमने उन्हें बहुत जल्दी खो दिया था.. इस तरह श्रद्धांजलि देने के लिए राम कमल को मेरी शुभकामनाएं।
पिछले साल की शॉर्ट फिल्म ‘केकवॉक’ के बाद पत्रकार, लेखक और फिल्मकार राम कमल मुखर्जी की ‘ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष : सीजन ग्रीटिंग’ यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में सेलीना जेटली, लिलेट दुबे, ट्रांसजेंडर एक्टर श्रीघटक और अजहर खान जैसे कलाकार है। फिल्म ‘ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष : सीजन ग्रीटिंग’ के प्रोड्यूसर अरित्रा दास है।
उल्लेखनीय है कि रितुपर्णो घोष के साथ अभिषेक बच्चन ने वर्ष 2005 में फिल्म ‘अंतर महल’ में काम किया था, जो एक बंगाली फिल्म है। जया बच्चन ने ‘सनग्लास’ और ऐश्वर्या ने उनके साथ दो फिल्मों ‘चोखेर बाली’ और ‘रेनकोट’ में किया है। 31 अगस्त,1963 को जन्में रितुपर्णो घोष की पहली फिल्म वर्ष 1994 में ‘हीरेर अंगति’ रिलीज हुई थी। उसी वर्ष उनकी अगली फिल्म ‘उनिशे अप्रैल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लगभग दो दशकों के अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 12 राष्ट्रीय और कुछ अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए। 30 मई,2013 को दिल का दौरा पड़ने से कोलकाता में उनकी मृत्यु हो गई।