बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सेहत में सुधार होते ही दोबारा काम पर लौट आए हैं। तबीयत ठीक होते ही अमिताभ केबीसी की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच गए। अमिताभ ने ट्विटर पर केबीसी के सेट से कुछ तस्वीरें साझा किया है। अमिताभ ने ट्वीट किया-‘बिना काम का कोई काम नहीं होता…’
वहीं नौ नवंबर को अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे थे और सामने टीवी पर फुटबॉल मैच चल रहा था। बिग बी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था-‘फूल, मोजे और प्रीमियर लीग… पूरा दिन.’ आप देख सकते हैं’
अमिताभ बच्चन को कोलकाता में 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वहां नहीं गए। अमिताभ ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। अमिताभ बच्चन 15 अक्टूबर को मुंबई के नानावटी अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे। हालांकि वह अस्पताल से चार दिन बाद घर लौटे। अमिताभ बच्चन हमेशा नियमित जांच के लिए अस्पताल जाते रहते हैं। वह साल 2012 में सर्जरी की वजह से 12 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। अमिताभ को लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं। 1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल में बॉलीवुड में 50 साल पूरे किए हैं। 7 नवंबर, 1969 को उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आने वाले हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ सादगी से अपना 77वां जन्मदिन मनाया था।