अमिताभ बच्चन ने प्रार्थना के लिए प्रशंसकों का किया धन्यवाद, बोले-मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन वर्तमान में मुंबई के नानावती अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार देर रात अपने प्रशंसकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उनके प्रशंसक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया-‘एसएमएस पर, व्हाट्सएप पर, इंस्टा पर, ब्लॉग पर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारी सेहत में सुधार के लिए आपका आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाएं मिल रही हैं। मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है। अस्पताल के कुछ नियम हैं। मैं बहुत कुछ नहीं कह सकता, प्यार।’
अमिताभ बच्चन ने एक और पोस्ट में भगवान की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव ; त्वमेव बंधुश च सखा त्वमेव ; त्वमेव विद्या द्रविनम त्वमेव, त्वमेव सर्वम मम देव देव।’
इससे पहले बिग बी ने भगवान की तस्वीर शेयर कर लिखा था-‘ईश्वर के चरणों में समर्पित।’
77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ट्वीट किया था-‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं, अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित किया है, परिवार के अन्य सदस्यों और कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे कृपया सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें।’ वहीं उनके बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
अभिषेक बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन को भी नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके बाद अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती अराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जबकि उनकी पत्नी जया बच्चन का रिपोर्ट निगेटिव आया था। वहीं ऐश्वर्या और अराध्या घर पर सेल्फ क्वारंटाइन में हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके फैंस जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। वहीं अभिषेक बच्चन ने हाल में डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज हुई है।