अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी तस्वीर, जीवन में अहंकार को लेकर किया ट्वीट

0

अमिताभ बच्चन इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वह मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। दिग्गज अभिनेता सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए है। वह हर रोज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं। दुनिया के हर कोने से उनके प्रशंसकों का  प्यार मिल रहा है। जया बच्चन को छोड़ कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना वायरस की चपेट में है। बिग बी और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनके प्रशंसक सभी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं बिग बी भी अपने प्रशंसकों के प्रति बार-बार आभार व्यक्त कर रहे हैं। 77 वर्षीय अभिनेता ने जीवन के प्रति एक अलग दृष्टिकोण देते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार पोस्ट किए हैं। अमिताभ बच्चन का ट्वीट 3604वां सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। क्योंकि उन्होंने जीवन में अहंकार के बारे में लिखा है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश। ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।’
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज किया था जिनमें कहा गया था कि उनका कोविड-19 का टेस्ट निगेटिव आया। उन्होंने रिपोर्ट को फर्जी और गलत बताया था। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट किया था-‘यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है।’ अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में 13 दिन से भर्ती हैं। अमिताभ ने गुरुवार दोपहर एक ट्वीट कर लोगों को एकता का संदेश दिया था। 77 वर्षीय अभिनेता ने अपनी दो तस्वीर शेयर कर लिखा था-‘मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो ‘पूजा’ खुलें तो ‘दुआ’ कहलाती हैं..। इससे पहले अमिताभ ने लिखा था-‘खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता..!!’
अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रोजाना अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते हैं। बिग बी अपने सेहत की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके बाद उनकी बहू ऐश्वर्या राय और आठ साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। ऐश्वर्या और आराध्या 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी। फैंस अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *